Mumbai Indians have taken their COVID-19 precautionary protocols to the next level with the introduction of a special smart ring. The ring is a personal health tracking device to be worn by every member of the team present in Abu Dhabi for the 13th edition of the Indian Premier League.
आईपीएल 2020 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है, सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में भी लगी हुई है, सभी टीमों के कोरोना से बचने के लिए बनाए गए बायो सिक्योर बबल में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है, टीमें इसका कड़ाई से पलान भी कर रही है, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोरोना वायरस से अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है, मुंबई इंडियंस अपने स्तर पर खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि यूएई में अब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को स्मार्ट रिंग देगी।
#IPL2020 #MumbaiIndians #Smartring